Apr 21, 2024

टी20 वर्ल्ड कप की रेस में शामिल भारतीय विकेटकीपर

समीर कुमार ठाकुर

वर्ल्ड कप में विकेटकीपर की रेस में ऋषभ पंत सबसे ऊपर हैं।

Credit: IPL

पंत 32.33 की औसत से 194 रन बना चुके हैं।

Credit: IPL

दूसरे नंबर पर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हैं।

Credit: IPL

संजू गजब फॉर्म में हैं और 82 की औसत से 246 रन बना चुके हैं।

Credit: IPL

30.67 की औसत से 184 रन बना चुके ईशान किशन भी इस रेस में शामिल हैं।

Credit: IPL

इस रेस में सबसे अनोखा नाम दिनेश कार्तिक का है।

Credit: IPL

कार्तिक गजब फॉर्म में हैं और 75.33 की औसत से 226 रन बना चुके हैं।

Credit: IPL

केएल राहुल 204 रन बना चुके हैं और वह भी प्रबल दावेदारों में से हैं।

Credit: IPL

जितेश शर्मा भी रेस में हैं लेकिन वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।

Credit: IPL

टेस्ट मैच मे शानदार बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल भी रेस में भाग रहे हैं।

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: मैकगर्क ने जड़ा IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक