Aug 23, 2024

क्या बुमराह में है कप्तान बनने की क्वालिटी

Sameer Thakur

बुमराह में कप्तान बनने के सारे गुण

कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में बताया कि जसप्रीत बुमराह में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

Credit: Twitter

कार्तिक ने गिनवाई बुमराह की क्वालिटी

कार्तिक ने बुमराह की क्वालिटी गिनवाते हुए कहा कि वह कूल-काम और मैच्योर हैं और उनमें कप्तान बनने के गुण हैं।

Credit: Twitter

इस वजह से नहीं बन सकते कप्तान

कार्तिक ने बताया कि बुमराह में कप्तानी के गुण हैं, लेकिन वह एक तेज गेंदबाज हैं। क्या हम उन्हें तीनों फॉर्मेट खिला सकते हैं।

Credit: Twitter

वर्कलोड का है कारण

कार्तिक ने कहा कि उनके कप्तान बनने में सबसे बड़ी बाधा वर्कलोड मैनेज करने की है।

Credit: Twitter

कोहिनूर हैं बुमराह

डीके ने बताया कि बुमराह टीम इंडिया के कोहिनूर हैं। उन्हें अच्छे से मैनेज करने की जरुरत है।

Credit: Twitter

केवल खास मैच के लिए हैं बुमराह

बुमराह जैसे खिलाड़ी को खास मैच में ही खिलाया जाना चाहिए।

Credit: Twitter

जितना लंबा खेलें उतना अच्छा

डीके ने कहा कि बुमराह जैसा गेंदबाज जितना लंबा खेल सकें वह टीम इंडिया के लिए उतना अच्छा है।

Credit: Twitter

कप्तानी का बोझ डालना ठीक नहीं

डीके ने कहा कि उन पर कप्तानी का बोझ डालकर उन्हें हर सीरीज में खेलने के लिए मजबूर करना ठीक नहीं है।

Credit: Twitter

ज्यादा खेलने से इंजरी की संभावना

डीके ने बताया कि अगर वह कप्तान होंगे तो ज्यादा खेलेंगे और ऐसे में इंजरी की संभावना बढ़ जाएगी।

Credit: Twitter

टेस्ट और टी20 में कर चुके हैं कप्तानी

बुमराह टेस्ट और टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ और टी20 में आयरलैंड के खिलाफ बुमराह ने कप्तानी की थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ताजा T20i रैंकिंग में दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाज