Jan 6, 2024

​क्या है डेविड वॉर्नर के 'Devil' बनने की कहानी

समीर कुमार ठाकुर

डेविड व़ॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली।

Credit: ICC/Cricket-Australia

उन्होंने अपनी आखिरी पारी में 75 गेंद पर 57 रन बनाए।

Credit: ICC/Cricket-Australia

वॉर्नर के लिए यह आखिरी मुकाबला था जिसमें वह जीत के साथ विदा हुए।

Credit: ICC/Cricket-Australia

अपने विस्फोट अंदाज के लिए जाने जाने वाले वॉर्नर का टेस्ट करियर शानदार रहा।

Credit: ICC/Cricket-Australia

उन्होंने 112 टेस्ट में 44.82 की औसत से 8,786 रन बनाए।

Credit: ICC/Cricket-Australia

वॉर्नर के लिए यह पल बेहद भावुक करने वाला था।

Credit: ICC/Cricket-Australia

लेकिन क्या आप जानते हैं वॉर्नर का एक और नाम भी है।

Credit: ICC/Cricket-Australia

डेविड वॉर्नर का एक और नाम Devil है।

Credit: ICC/Cricket-Australia

उन्हें यह नाम उनके दोस्त उस्मान ख्वाजा की मां से मिला है।

Credit: ICC/Cricket-Australia

इस मौके पर वह उस्मान ख्वाजा की मां से भी गले मिले और भावुक हो गए।

Credit: ICC/Cricket-Australia

Thanks For Reading!

Next: ICC Awards: साल के बेस्ट टेस्ट प्लेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये खिलाड़ी

Find out More