Sep 9, 2023

ODI में सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले ओपनर

Navin Chauhan

डेविड वॉर्नर ने द. अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 106(93) रन की आतिशी पारी खेली।

Credit: ICC/FANCODE

इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन भी बतौर ओपनर पूरे कर लिए।

Credit: ICC/FANCODE

वॉर्नर वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने वाले चौथे ओपनर बने हैं।

Credit: ICC/FANCODE

वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 6 हजार रन पूरे करने वाले ओपनर रोहित शर्मा हैं।

Credit: ICC/FANCODE

रोहित ने वनडे में ओपनिंग करते हुए 121 पारियों में ओ6 हजार रन पूरे किए थे।

Credit: ICC/FANCODE

इस सूची में दूसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं।

Credit: ICC/FANCODE

अमला ने बतौर ओपनर 6 हजार रन पूरे करने के लिए वनडे में 123 पारियां खेली थीं।

Credit: ICC/FANCODE

वनडे फॉर्मेट में तीसरे सबसे तेज 6 हजारी ओपनर सचिन तेंदुलकर हैं।

Credit: ICC/FANCODE

सचिन ने ओपनिंग करते हुए 6 हजार रन पूरे करने के लिए 133 पारियां खेली थीं।

Credit: ICC/FANCODE

इस सूची में चौथे पायदान पर वॉर्नर के साथ भारत के शिखर धवन हैं।

Credit: ICC/FANCODE

वॉर्नर की तरह धवन ने ओपनिंग में 6 हजार बनाने के लिए 140 पारियां खेली थीं।

Credit: ICC/FANCODE

वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले ओपनर सौरव गांगुली हैं।

Credit: ICC/FANCODE

गांगुली ने वनडे में 6 हजार रन बतौर ओपनर 143 पारियों में पूरे किए थे।

Credit: ICC/FANCODE

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज