Dec 23, 2023

बिहार का लाल बना गुजरात का प्यारा, खरीदने के लिए करोड़ों लुटाया

Shekhar Jha

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सुशांत मिश्रा पर कई टीमों की नजर थी।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

ऑक्शन में सुशांत मिश्रा पर कई टीमों ने बोली लगाई।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

आखिरकार गुजरात टाइंटस सुशांत मिश्रा को खरीदने में सफल रही।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा था।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत मिश्रा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत मिश्रा अपनी गेंदबाजी का घरेलू क्रिकेट में परचम लहरा चुके हैं।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत मिश्रा ने 7 प्रथम श्रेणी में कुल 20 विकेट चटकाए हैं।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत मिश्रा गुजरात से पहले विराट कोहली की टीम आरसीबी में थे।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत आरसीबी में 2020 में बतौर नेट गेंदबाज के रूप में शामिल हुए थे।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

सुशांत 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम में शामिल हो गए थे।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

बिहार के दरंभगा के रहने वाले सुशांत ने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है।

Credit: Sushant-Mishra-Instagram

Thanks For Reading!

Next: बुमराह, पांड्या या रोहित नहीं..अब MI का ये नया खिलाड़ी मचाएगा धूम