By: समीर कुमार ठाकुर
CSK के गेंदबाज ने बल्ले से तोड़ा 78 साल पुराना रिकॉर्ड
Feb 27, 2024
चेन्नई के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाया।
Credit: IPL/X
तुषार ने रणजी ट्रॉफी के 78 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Credit: IPL/X
तुषार ने यह कारनामा रणजी ट्रॉपी के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ किया।
Credit: IPL/X
तुषार ने 129 गेंद में 123 रन की विस्फोटक पारी खेली।
Credit: IPL/X
तुषार ने अपनी पारी में 10 चौके और 8 छक्के लगाए।
Credit: IPL/X
उन्होंने तनुष कोटियन के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 232 रन जोड़े।
Credit: IPL/X
78 साल के रिकॉर्ड में पहली बार ऐसा हुआ जब 10-11वेंं नंबर के बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई हो।
Credit: IPL/X
तुषार ने बेहद छोटे से आईपीएल करियर में CSK के लिए एक खास मुकाम हासिल किया।
Credit: IPL/X
तुषार ने 23 मैच में 25 विकेट चटकाए हैं।
Credit: IPL/X
IPL से पहले तुषार का बल्ले से धमाल करना CSK के लिए गुड न्यूज है।
Credit: IPL/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रोनाल्डो से मेसी तक, सबसे महंगे घर वाले फुटबॉलर
ऐसी और स्टोरीज देखें