Jun 2, 2023

7-8-9 और IPL ट्रॉफी, अब धोनी पर नया खुलासा

शिवम अवस्थी

वो रोमांचक क्षण

आईपीएल 2023 फाइनल के अंतिम क्षणों में धोनी इस तरह ध्यान लगाए बैठे थे और बस जीत का इंतजार था।

Credit: AP

जडेजा का वो शॉट

अंतिम गेंद पर चौका चाहिए था और जडेजा ने इस चौके के साथ चेन्नई को गुजरात के खिलाफ जीत दिलाई और पांचवां खिताब भी।

Credit: AP

जमकर मना जश्न

जडेजा ने सभी खिलाड़ियों के साथ पूरे मैदान में जमकर इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाना शुरू किया।

Credit: AP

जब ट्रॉफी उठाने का समय आया

इसके बाद जब ट्रॉफी उठाने का समय आया तो धोनी ने बीसीसीआई अध्यक्ष से ट्रॉफी अंबाती रायुडू को सौंपने को कह दिया, क्योंकि वो संन्यास ले रहे थे।

Credit: AP

जडेजा भी थे मंच पर

रायुडू और धोनी के साथ जडेजा भी मंच पर थे और उन्होंने भी ट्रॉफी को हासिल किया।

Credit: AP

जडेजा इस वजह से आए

जडेजा को धोनी द्वारा मंच पर इसलिए बुलाया गया क्योंकि उन्हीं के दम पर अंतिम क्षणों में जीत मिली थी।

Credit: AP

अब रायुडू ने धोनी को लेकर खुलासा किया

उस दिन मंच पर जो हुआ उसको लेकर रायुडू ने अब बताया है कि धोनी ने उनको और जडेजा को सेरेमनी से पहले बुलाकर कहा था कि तुम दोनों को मेरे साथ ट्रॉफी उठाने चलना होगा।

Credit: AP

7-8-9 ट्रॉफी उठाने पहुंचे

दिलचस्प बात ये है कि मंच पर जो तीन खिलाड़ी ट्रॉफी उठाने पहुंचे उनके जर्सी नंबर 7,8,9 थे। धोनी-7, जडेजा-8 और रायुडू-9।

Credit: AP

बाद में जीवा भी पहुंचीं

ट्रॉफी के साथ जश्न कई लोगों ने मनाया और उनमें धोनी की बेटी जीवा भी शामिल हुईं।

Credit: AP

धोनी ने इतिहास रचा, अब सर्जरी कराई

पांचवां आईपीएल खिताब अपनी टीम को जिताने के बाद अब धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी करा ली है और वो जल्द फिट हो जाएंगे।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: धोनी के घुटने की हुई सफल सर्जरी, जानिए अब कैसा है हाल