Nov 23, 2022
मॉडल इरिना शाक से पांच साल का रिश्ता टूटने के बाद रोनाल्डो की मुलाकात गुच्ची स्टोर में सेल्स एसिस्टेंट जॉर्जिना रॉड्रिग्ज से हुई। दोनों ने तब डेटिंग शुरू की।
Credit: Twitter
ज्यूरिख में बेस्ट फीफा फुटबॉल अवॉर्ड्स के दौरान रोनाल्डो और रॉड्रिग्ज ने पहली बार कपल बनकर पब्लिक एपीयरेंस दिया। रोनाल्डो अपने सबसे बड़े बेटे क्रिस्टियानो जूनियर को साथ लाए थे।
Credit: Twitter
25 मई 2017 को रोनाल्डो और रॉड्रिग्ज ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिलेशनशिप ऑफिशियल की। रोनाल्डो ने लाल दिल के इमोजी के साथ फोटो शेयर की थी
Credit: Twitter
जॉर्जिना रॉड्रिग्ज ने बताया कि रोनाल्डो के साथ रिलेशनशिप में वो बेहद खुश हैं। इनकी सबसे बड़ी खुशी इनके बच्चे हैं। जॉर्जिना ने कहा कि हम उठते हैं तो अपने बच्चों को गले लगाकर किस करते हैं।
Credit: Twitter
रॉड्रिग्ज की रोनाल्डो से रिलेशनशिप सामने आने के बाद उनके पास मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई। उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के साथ करार किया।
Credit: Twitter
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉड्रिग्ज की इंस्टाग्राम पर शानदार फैन फॉलोइंग हैं। उनके 39.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वैसे, रॉड्रिग्ज 860 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करती हैं।
Credit: Twitter
नेटफ्लिक्स ने जनवरी 2022 में जॉर्जिना रॉड्रिग्ज की बायोग्राफी रिलीज की। जॉर्जिना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और उनके गरीब से अमीर बनने की कहानी इस बायोग्राफी द्वारा सामने आई।
Credit: Twitter
2017 में जॉर्जिना रॉड्रिग्ज और रोनाल्डो की रिलेशनशिप ऑफिशियल हुई। इसके बाद जॉर्जिना की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। वह लक्जरी लाइफ जी रही हैं और उनके चाहने वालों की संख्या बहुत बड़ी हो चुकी है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More