Nov 30, 2022

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट इतिहास के सबसे अनोखे बल्‍लेबाज के बेटे ने किया डेब्‍यू

Medha Chawla

महान बल्‍लेबाज का बेटा

वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया।

Credit: Twitter

अभ्‍यास मैच में किया धमाका

26 साल के तेजनारायण चंद्रपॉल ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्‍यास मैच में कुछ शानदार पारियां खेली और राष्‍ट्रीय टेस्‍ट टीम में जगह पाई।

Credit: Twitter

अनोखे स्‍टांस के कारण मशहूर

तेजनारायण चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल अपने अनोखे स्‍टांस के कारण दुनियाभर में मशहूर रहे। उन्‍हें वेस्‍टइंडीज टीम की दीवार कहा जाता था, जो क्रीज पर रहकर विरोधी गेंदबाजों के हौसले पस्‍त करने के लिए जाने जाते थे।

Credit: Twitter

लारा ने दी डेब्‍यू कैप

तेज नारायण चंद्रपॉल को वेस्‍टइंडीज के ऑल टाइम महान बल्‍लेबाजों में से एक ब्रायन लारा ने टेस्‍ट कैप सौंपी। यह युवा बल्‍लेबाज के लिए बेहद स्‍पेशल मोमेंट रहा।

Credit: Twitter

लारा ने दिया शानदार भाषण

ब्रायन लारा ने तेजनारायण को कैप सौंपने से पहले कहा, 'मैं 1994 में था जब आपके पिता ने डेब्‍यू किया था। मुझे भरोसा है कि उन्‍हें आज बहुत गर्व होगा।'

Credit: Twitter

मैदान पर रहा थकाऊ दिन

तेजनारायण चंद्रपॉल का मैदान पर दिन थकाऊ रहा। पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 90 ओवर में 2 विकेट खोकर 293 रन बनाए।

Credit: Twitter

मार्नस लाबुशेन का शतक

मार्नस लाबुशेन (154*) ने पहले दिन शानदार पारी खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को मजबूत किया। उस्‍मान ख्‍वाजा (65) और स्‍टीव स्मिथ (59*) ने उम्‍दा पारियां खेली। कैरेबियाई टीम की तरफ से जायडेनसील्‍स और काइल मेयर्स को एक-एक विकेट मिला।

Credit: Twitter

तेजनारायण का करियर

तेजनारायण चंद्रपॉल ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 51 मैच खेले, जिसमें 6 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2844 रन बनाए। वहीं 19 लिस्‍ट ए मैचों में बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने दो अर्धशतकों की मदद से 551 रन बनाए।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बहू के कारण मुश्किल में बीसीसीआई अध्‍यक्ष