Nov 2, 2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो धुरंधर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा धाकड़ विराट कोहली।
Credit: Twitter
इस समय दोनों के रिकॉर्ड्स की खूब चर्चा है। सचिन ने रिकॉर्ड्स का जो पहाड़ खड़ा किया है, विराट उस पहाड़ पर तेजी से चढ़ रहे हैं।
Credit: ICC/Twitter
वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 463 मैचों में 18426 रन हैं और 49 शतक हैं।
Credit: ICC/Twitter
वहीं विराट कोहली ने सिर्फ 287 वनडे मैचों में 13437 रन बना डाले हैं और उनके 48 शतक हैं। वो शतकों में सचिन की बराबरी से एक शतक दूर हैं।
Credit: AP
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट के 200 मैचों में 15921 रन बनाए और इस दौरान 51 शतक जड़े।
Credit: ICC/Twitter
जबकि विराट कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं और इस फॉर्मेट में उनके 29 शतक हैं, यानी यहां रनों और शतकों के मामले में विराट सचिन से काफी पीछे हैं।
Credit: ICC/Twitter
सचिन ने सिर्फ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 664 मैच खेले और 34357 रन बनाए जिसमें 100 शतक शामिल हैं।
Credit: Twitter
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने 513 मैचों 26121 रन बनाए हैं जिसमें 78 शतक शामिल हैं। इस मामले में भी विराट अभी सचिन से काफी पीछे हैं।
Credit: AP
वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो आंकड़े हैं उसमें टी20 के आंकड़ों का काफी फर्क हैं। क्योंकि सचिन ने सिर्फ एक टी20 खेला और 10 रन बनाए वहीं विराट 4008 रन बना चुके हैं।
Credit: AP
विराट कोहली की नजरें फिलहाल 50 वनडे शतक पर होंगी जिससे वो दो शतक दूर हैं। वो सचिन के रिकॉर्ड को विश्व कप 2023 में ही तोड़ना चाहेंगे।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More