Dec 10, 2022

इशान किशन के दोहरे शतक में टूटे रिकॉर्ड्स की लिस्‍ट

Medha Chawla

सबसे तेज 200

इशान किशन ने 126 गेंदों में अपना पहला दोहरा शतक जमाया। वह सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने क्रिस गेल (138 गेंदें) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Credit: ANI

सबसे युवा बल्‍लेबाज

24 साल 145 दिन की उम्र में इशान किशन वनडे इतिहास में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने।

Credit: ANI

पहले विकेटकीपर

वनडे इतिहास में दुनिया के केवल सात बल्‍लेबाज दोहरा शतक जमा सके हैं। इशान एकमात्र विकेटकीपर बल्‍लेबाज इस लिस्‍ट का हिस्‍सा हैं।

Credit: ANI

वनडे में पांचवां सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

वनडे इतिहास में इशान किशन का पांचवां सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। उनसे आगे रोहित शर्मा (264), मार्टिन गप्टिल (237*), वीरेंद्र सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) हैं।

Credit: ANI

सातवें बल्‍लेबाज

इशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सातवें बल्‍लेबाज बने। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल और फखर जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके हैं।

Credit: ANI

चौथे भारतीय बल्‍लेबाज

इशान किशन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले भारत के चौथे बल्‍लेबाज बने। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ही यह कमाल कर सके हैं।

Credit: ANI

विकेटकीपर में सर्वश्रेष्‍ठ

इशान किशन वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने एमएस धोनी (2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Credit: ANI

बांग्‍लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

इशान किशन बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने जिंबाब्‍वे के चार्ल्‍स कावेंट्री का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2009 में 194* रन की पारी खेली थी।

Credit: ANI

बांग्‍लादेश में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत‍ स्‍कोर

इशान किशन ने बांग्‍लादेश में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्‍होंने शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा। वॉटसन ने 2011 में मीरपुर में नाबाद 185 रन बनाए थे।

Credit: ANI

Thanks For Reading!

Next: जब मैच हारने के बाद फूट-फूटकर मैदान पर रोने लगे नेमार और साथी खिलाड़ी