Nov 2, 2022

टी20 वर्ल्‍ड कप में रनों के लिए तरसे स्‍टार बल्‍लेबाज

Medha Chawla

बल्‍लेबाजों की मौज

टी20 वर्ल्‍ड कप कई बल्‍लेबाजों के लिए शानदार बीत रहा है क्‍योंकि वो ढेरों रन बना रहे हैं।

Credit: TN Sports Desk

इन बल्‍लेबाजों का बोलबाला

विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और ग्‍लेन फिलिप्‍स अपने टॉप फॉर्म में दिखे और गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बने।

Credit: TN Sports Desk

केएल राहुल फ्लॉप

केएल राहुल के लिए ऐसा नहीं बोल सकते हैं। भारतीय ओपनर तीन मैचों में कुल 22 रन बना सके। वो एक बार भी दोहरी संख्‍या में रन नहीं बना सके।

Credit: TN Sports Desk

निराश डेविड वॉर्नर

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में निराश किया है। उन्‍होंने तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए।

Credit: TN Sports Desk

संघर्षरत टेंबा बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनका खराब फॉर्म टी20 वर्ल्‍ड कप में भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। बावुमा ने तीन मैचों में केवल 14 रन बनाए।

Credit: TN Sports Desk

बेन स्‍टोक्‍स का खराब फॉर्म

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स का भी बल्‍ले से बुरा दौर चल रहा है। स्‍टार ऑलराउंडर ने अब तक दो मैचों में केवल 8 रन बनाए हैं।

Credit: TN Sports Desk

आलोचनाओं से घिरे बाबर

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम इस समय आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। बाबर ने तीन पारियों में केवल 8 रन बनाए और भारत के खिलाफ तो वो खाता ही नहीं खोल सके।

Credit: TN Sports Desk

Thanks For Reading!

Next: एबी डिविलयर्स की अनोखी लिस्‍ट में जुड़े लुंगी एनगिडी