Jun 18, 2024

​हरभजन ने काटा गंभीर का पत्ता!

Sameer Thakur

हरभजन सिंह ने दिया पाक कोच को न्योता

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन को भारत की कोचिंग करने का न्योता दिया।

Credit: twitter

हरभजन का ट्वीट हुआ वायरल

हरभजन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गैरी कर्स्टन को टैग करते हुए उन्हें वापस भारत की कोचिंग करने का न्योता दिया।

Credit: twitter

गैरी कर्स्टन का पाक टीम पर आरोप

हरभजन का यह बयान गैरी कर्स्टन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कई बड़े आरोप लगाए।

Credit: twitter

गैरी ने बताया टी20 वर्ल्ड कप में हार का कारण

गैरी कर्स्टन ने पाक क्रिकेट टीम में एकता की कमी और फिटनेस की समस्या को टी20 वर्ल्ड कप में उसके खराब प्रदर्शन का कारण बताया।

Credit: twitter

नहीं देखी ऐसी टीम

गैरी कर्स्टन ने लिखा कि आज तक उन्होंने ऐसी टीम नहीं देखी है। इस टीम में कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता।

Credit: twitter

हरभजन ने दिया खुला निमंत्रण

गैरी कर्स्टन के इस बयान के बाद हरभजन ने मजाकिया अंदाज में गैरी कर्स्टन को वापस भारत आकर टीम इंडिया की कोचिंग करने को कहा।

Credit: twitter

कर्स्टन की कोचिंग में भारत का वर्ल्ड कप

हरभजन ने गैरी कर्स्टन को याद करते हुए लिखा कि साल 2011 की टीम के सभी खिलाड़ियों का उनसे खास नाता है।

Credit: twitter

2011 में टीम इंडिया बनी थी चैंपियन

साल 2011 में भारतीय टीम ने धोनी की अगुवाई और कर्स्टन की कोचिंग में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

Credit: twitter

समय बर्बाद न करें

हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में समय बर्बाद न करने की सलाह भी गैरी कर्स्टन को दे दी।

Credit: twitter

हरभजन का मजाकिया अंदाज

गौतम गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना लगभग तय है। बस आधिकारिक ऐलान बाकी है। ऐसे में हरभजन ने यह ट्वीट उनकी खिंचाई के लिए किया होगा।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: लेडी लक से सुपर-8 का सफर