Jun 18, 2024
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के हेड कोच गैरी कर्स्टन को भारत की कोचिंग करने का न्योता दिया।
Credit: twitter
हरभजन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गैरी कर्स्टन को टैग करते हुए उन्हें वापस भारत की कोचिंग करने का न्योता दिया।
Credit: twitter
हरभजन का यह बयान गैरी कर्स्टन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कई बड़े आरोप लगाए।
Credit: twitter
गैरी कर्स्टन ने पाक क्रिकेट टीम में एकता की कमी और फिटनेस की समस्या को टी20 वर्ल्ड कप में उसके खराब प्रदर्शन का कारण बताया।
Credit: twitter
गैरी कर्स्टन ने लिखा कि आज तक उन्होंने ऐसी टीम नहीं देखी है। इस टीम में कोई एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता।
Credit: twitter
गैरी कर्स्टन के इस बयान के बाद हरभजन ने मजाकिया अंदाज में गैरी कर्स्टन को वापस भारत आकर टीम इंडिया की कोचिंग करने को कहा।
Credit: twitter
हरभजन ने गैरी कर्स्टन को याद करते हुए लिखा कि साल 2011 की टीम के सभी खिलाड़ियों का उनसे खास नाता है।
Credit: twitter
साल 2011 में भारतीय टीम ने धोनी की अगुवाई और कर्स्टन की कोचिंग में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
Credit: twitter
हरभजन सिंह ने पाकिस्तान में समय बर्बाद न करने की सलाह भी गैरी कर्स्टन को दे दी।
Credit: twitter
गौतम गंभीर का टीम इंडिया का कोच बनना लगभग तय है। बस आधिकारिक ऐलान बाकी है। ऐसे में हरभजन ने यह ट्वीट उनकी खिंचाई के लिए किया होगा।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More