Feb 20, 2024

IPL में लगातार दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाला एकलौता प्लेयर

Navin Chauhan

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल दो सीजन से आईपीएल में नजर नहीं आ रहे हैं।

Credit: IPL/BCCI

AUS vs NZ T20 LIVE SCORE

इसके बावजूद गेल का दबदबा आईपीएल की रिकॉर्ड बुक्स में लगातार बना हुआ है।

Credit: IPL/BCCI

क्रिस गेल ने आईपीएल में 12 सीजन खेले और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई।

Credit: IPL/BCCI

गेल के नाम आईपीएल में ऐसा कारनामा किया जो और उनके अलावा कोई नहीं कर पाया।

Credit: IPL/BCCI

गेल आईपीएल में लगातार दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले एकलौते प्लेयर हैं।

Credit: IPL/BCCI

उन्होंने ये कारनामा साल 2011 और 2012 के सीजन में लगातार दो सीजन में किया था।

Credit: IPL/BCCI

गेल ने 2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 608 रन बनाए थे।

Credit: IPL/BCCI

2012 में आरसीबी के लिए उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 733 रन निकले थे।

Credit: IPL/BCCI

दोनों बार वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

Credit: IPL/BCCI

उनके बाद डेविड वॉर्नर ने तीन बार ऑरेंज कैप अपने नाम की।

Credit: IPL/BCCI

लेकिन वॉर्नर गेल की तरह लगातार दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम नहीं कर सके।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: टेस्ट में डबल धमाल करने वाले भारतीय