May 7, 2024

CBI डायरेक्टर का दामाद, IPL में फेल

SIddharth Sharma

आईपीएल में सीनियर खिलाड़ियों का बल्ला इन दिनों चल नहीं रहा।

Credit: Instagram/x

इनमें एक नाम सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सुद के दामाद का भी है।

Credit: Instagram/x

प्रवीण सुद की बेटी आशिदा सुद की शादी क्रिकेटर मयंक अग्रवाल से हुई है।

Credit: Instagram/x

मयंक और आशिदा का एक बेटा भी है।

Credit: Instagram/x

मयंक अग्रवाल आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे हैं।

Credit: Instagram/x

मयंक अग्रवाल हालांकि अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Credit: Instagram/x

उन्हें केवल 4 मैचों में टीम में जगह दी गई है इसमें वे केवल 59 रन बना पाए हैं।

Credit: Instagram/x

मयंक अग्रवाल लंबे समय से हैदराबाद से जुड़े हुए हैं।

Credit: Instagram/x

​उनकी पत्नी आशिता सुद पेशे से एक वकील हैं।

Credit: Instagram/x

​वे सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Credit: Instagram/x

Thanks For Reading!

Next: T20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे RCB के ये स्टार खिलाड़ी