Oct 16, 2023

ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार, जानिए कैसे

शेखर झा

खुला जीत का खाता

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम का मौजूदा वर्ल्ड कप में जीत का खाता भी खुल गया।

Credit: AP

IND vs BAN LIVE SCORE

शुरुआती दो मुकाबले में मिली थी हार

ऑस्ट्रेलिया की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में तीन मुकाबलों में पहली जीत है। टीम को शुरुआती दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

Credit: AP

श्रीलंका के खिलाफ खराब शुरुआत

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 30 रन के अंदर दो खिलाड़ी आउट हो चुके थे।

Credit: AP

इन दो खिलाड़ियोंं ने टीम को संभाला

मिचले मार्श और जोश इंग्लिश ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला और जीत के करीब ले गए। मार्श ने 51 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि इंग्लिश ने 59 गेंदों पर 58 रन बनाए।

Credit: AP

स्टोइनिस ने जड़ा जीत का छक्का

श्रीलंका के खिलाफ मार्कस स्टोइनिस ने लंबा छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। वे 200 की स्ट्राइक रेट से दो चौक और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

Credit: AP

बरकरार है उम्मीद

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है।

Credit: AP

हर मुकाबले जीतने होंगे

ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 7 मुकाबले जीतने होंगे। टीम अभी कुल 9 मैच में से 3 मैच खेली है, जिसमें सिर्फ एक जीत मिली है। यानी अब उनके पास सिर्फ 6 मैच बाकी हैं। इसलिए टीम को सभी मुकाबले में अच्छे नेट रनरेट के साथ जीतना होगा।

Credit: AP

जीत के साथ दुआ की भी जरूरत

ऑस्ट्रेलिया को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है। टीम को ट्रॉफी पर कब्जा जमाना है तो दुआ के साथ अच्छे रनरेट के साथ जीतना होगा। टीम अभी माइनस नेट रनरेट के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है।

Credit: AP

माइनस नेट रनरेट है ऑस्ट्रेलिया का

श्रीलंका को हराने के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट टेबल में 10वें पायदान से 8वें नंबर पर पहुंच गई है। टीम का नेट रनरेट -0.734 है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ये हैं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अब तक टॉप विकेटटेकर, देखें लिस्ट

Find out More