Dec 6, 2023
ब्रायन लारा ने गिल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
समीर कुमार ठाकुरमहान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में 400 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है।
टेस्ट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड लारा के नाम ही है।
उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड के टूटने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
लारा ने कहा शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने वर्तमान में गिल को सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज बताया।
लारा ने कहा कि गिल में वो माद्दा है कि वह 501 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
गिल ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MCG में टेस्ट डेब्यू किया था।
वनडे में धमाकेदार शुरुआत करने वाले गिल को अभी टेस्ट में खुद को साबित करना है।
गिल ने अब तक 18 टेस्ट मैच में 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं।
गिल के नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक भी हैं।
Thanks For Reading!
Next: मुझे टी20 विश्व कप में खिलाना है तो..रोहित शर्मा ने रख दी ये शर्त
Find out More