Jan 11, 2024
IPL में इस गेंदबाज के सामने नहीं चलता हिटमैन का बल्ला, सात बार कर चुका आउट
Siddharth Sharmaभारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
इस टूर्नामेंट में भी वे अपने अलग अंदाज में खेलते हैं और चौके-छक्कें जड़ते हैं।
रोहित शर्मा ने 5879 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने एक शतक भी जड़ा है।
रोहित वैसे तो हर बॉलर की पिटाई करते हैं लेकिन दो गेंदबाज हैं जिनके सामने वे फेल हैं।
रोहित को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले पहले बॉलर अमित मिश्रा हैं।
अमित मिश्रा ने हिटमैन का आईपीएल में 7 बार शिकार किया है।
अमित मिश्रा के सामने रोहित 17 पारियों में केवल 87 रन बना पाए हैं।
रोहित को आईपीएल में सर्वाधिक बार आउट करने वाले दूसरे बॉलर सुनील नरेन हैं।
सुनील नरेन ने हिटमैन का 7 बार शिकार किया है।
रोहित नरेन के खिलाफ 19 पारियों में केवल 141 रन बना पाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: 99 सालों से क्रिकेट पिच बना रहा है ये रोलर, अगला प्लान है गजब
Find out More