Dec 27, 2023
सेंचुरियन टेस्ट में चला विराट कोहली का ब्लैक मैजिक
Navin Chauhanसेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके।
विराट कोहली पहली पारी में केवल 38 रन बनाकर आउट हुए।
लेकिन मैच के दूसरे दिन विराट ने फील्डिंग के दौरान अपना कमाल दिखाया।
विराट ने टीम इंडिया द. अफ्रीका का दूसरा विकेट दिलाने के लिए काला जादू किया।
विराट का जादू स्टुअर्ट ब्रॉड जैसा ही था जो उन्होंने एशेज सीरीज में किया था।
विराट ने 29वें ओवर की शुरुआत से पहले बैटिंग एंड की गिल्लियों की अदला-बदली कर दी।
गिल्लियां बदलते ही भारत को बुमराह के ओवर में टोनी जिजॉर्जी का विकेट मिल गया।
बुमराह की गेंद पर जिजॉर्जी स्लिप पर यशस्वी जायसवाल के हाथों लपके गए।
एल्गर-जियॉर्जी की साझेदारी टूटते ही विराट का वीडियो वायरल हो गया।
विकेट के लिए ऐसा टोटका करना ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने शुरू किया और ये उनके खिलाफ भी चला
जियॉर्जी का विकेट झटकने के बाद भारतीय खिलाड़ी भी विराट के साथ इस बारे में मस्ती करते दिखे।
Thanks For Reading!
Next: पिछले 9 साल में SENA में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय
Find out More