Feb 23, 2024

IPL इतिहास के 3 सबसे लकी गेंदबाज

समीर कुमार ठाकुर

आईपीएल इतिहास में केवल 3 गेंदबाज ही हुए जिन्होंने एक ही साल पर्पल कैप और ट्रॉफी जीती।

Credit: IPL

पहले लकी गेंदबाज थे पाकिस्तान के सोहेल तनवीर।

Credit: IPL

सोहेल को आईपीएल के पहले सीजन में खेलने का मौका मिला।

Credit: IPL

IPL के ओपनिंग सीजन में न केवल उन्होंने पर्पल कैप जीता पर उनकी टीम भी चैंपियन बनी।

Credit: IPL

तनवीर ने 22 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।

Credit: IPL

तनवीर की गेंदबाजी के दम पर शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान चैंपियन बनी।

Credit: IPL

IPL के दूसरे लकी गेंदबाज रहे आरपी सिंह जो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे।

Credit: IPL

आरपी सिंह ने 2009 में 23 विकेट झटके और पर्पल कैप जीता, टीम भी चैंपियन बनी।

Credit: IPL

तीसरे सबसे लकी गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार रहे।

Credit: IPL

2016 में जब SRH पहली बार चैंपियन बनी तो भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: धरती के स्वर्ग में क्रिकेट का भगवान, देखें तस्वीरें