Feb 23, 2024
IPL इतिहास के 3 सबसे लकी गेंदबाज
समीर कुमार ठाकुरआईपीएल इतिहास में केवल 3 गेंदबाज ही हुए जिन्होंने एक ही साल पर्पल कैप और ट्रॉफी जीती।
पहले लकी गेंदबाज थे पाकिस्तान के सोहेल तनवीर।
सोहेल को आईपीएल के पहले सीजन में खेलने का मौका मिला।
IPL के ओपनिंग सीजन में न केवल उन्होंने पर्पल कैप जीता पर उनकी टीम भी चैंपियन बनी।
तनवीर ने 22 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।
तनवीर की गेंदबाजी के दम पर शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान चैंपियन बनी।
IPL के दूसरे लकी गेंदबाज रहे आरपी सिंह जो डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे।
आरपी सिंह ने 2009 में 23 विकेट झटके और पर्पल कैप जीता, टीम भी चैंपियन बनी।
तीसरे सबसे लकी गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार रहे।
2016 में जब SRH पहली बार चैंपियन बनी तो भुवनेश्वर कुमार ने 23 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता।
Thanks For Reading!
Next: धरती के स्वर्ग में क्रिकेट का भगवान, देखें तस्वीरें
Find out More