Jul 10, 2023
स्टोक्स ने तोड़ा धोनी का धांसू कप्तानी रिकॉर्ड
Navin Chauhanइंग्लैंड ने लीड्स में खेले एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
ENG vs AUS, 3rd Ashes Test Reportमैच की चौथी पारी में जीत के लिए मेजबान इंग्लैंड को 251 रन का लक्ष्य मिला था।
टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड ने 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
हैरी ब्रूक इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे उन्होंने मुश्किल वक्त में 75 रन की पारी खेली।
ब्रूक-वोक्स ने सातवें विकेट के लिए 59(73) रन की साझेदारी करके कंगारुओं से जीत छीन ली।
इस जीत के साथ ही स्टोक्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्टोक्स 250+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवीं जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चार बार 250+ रन के लक्ष्य का सफलता पूर्वक पीछा किया था।
लारा और पॉन्टिंग की कप्तानी में विंडीज और कंगारू टीम 3-3 बार ऐसा कर सकी।
स्टोक्स की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 277, 299, 296 के लक्ष्य को हासिल किए थे।
भारत के खिलाफ एजबेस्टन में इंग्लैंड ने स्टोक्स की कप्तानी में 378 का टारगेट चेज किया था
स्टोक्स और मैकुलम की बेजबाल रणनीति अबतक सफल रही है। ये रिकॉर्ड उसका नतीजा है।
Thanks For Reading!
Next: महिला टेनिस खिलाड़ी जिसके चक्कर में चला मैच में चाकू
Find out More