Jul 17, 2024

BCCI ने टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका!

Times Now

नए भारतीय कोच गौतम गंभीर

भारत के लिए 2 बार विश्व कप विजेता रहे गौतम गंभीर अब कोच के रूप में भारत का नेतृत्व करेंगे, उन्होंने 2010-11 में वनडे में कप्तानी भी की थी।

Credit: BCCI

BCCI द्वारा कई मांगें नकारी गईं

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम गंभीर ने अपने सहयोगी स्टाफ में 6 लोगों को जोड़ने की मांग की थी। BCCI ने इनमें से 5 को खारिज कर दिया।

Credit: AFP

विनय कुमार- गेंदबाजी कोच

विनय कुमार भारतीय गेंदबाजी कोच के लिए गौतम गंभीर की पहली पसंद थे, लेकिन BCCI ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Credit: BCCI

लक्ष्मीपति बालाजी- गेंदबाजी कोच

गौतम गंभीर ने भारतीय गेंदबाजी कोच के लिए लक्ष्मीपति बालाजी के नाम की भी मांग की थी, लेकिन BCCI ने इसे भी खारिज कर दिया।

Credit: BCCI

मोर्ने मोर्केल- गेंदबाजी कोच

गौतम गंभीर चाहते थे कि मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनें पर BCCI ने इसे खारिज कर दिया।

Credit: AP

जोंटी रोड्स- फील्डिंग कोच

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स का सुझाव दिया था पर BCCI ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

Credit: AFP

रेयान टेन डशाटे- फील्डिंग कोच

गौतम गंभीर चाहते थे कि KKR के फील्डिंग कोच रेयान टेन डशाटे भारत के लिए फील्डिंग कोच बनें, पर BCCI ने इस मांग को भी खारिज कर दिया।

Credit: AFP

BCCI की विदेशी खिलाड़ी नीति

रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI अपने सहयोगी स्टाफ में किसी भी विदेशी नाम को नहीं चाहता।

Credit: AP

अभिषेक नायर- स्वीकृत

गौतम गंभीर चाहते थे कि अभिषेक नायर भारतीय टीम के सहायक या बैटिंग कोच बनें। यह गंभीर की एकमात्र मांग प्रतीत होती है जिसे BCCI ने स्वीकार किया है।

Credit: KKR

Thanks For Reading!

Next: ये हैं जेम्स एंडरसन से ज्यादा ODI विकेट लेने वाले 4 भारतीय गेंदबाज