​BCCI ने बदला 'बाउंसर' नियम, गेंदबाजों की होगी मौज

समीर कुमार ठाकुर

Jul 8, 2023

BCCI ने 19वें एपेक्स काउंसिल बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं।

Credit: bcci-domestic

BCCI ने इसके तहत गेंदबाजों के पक्ष में एक बड़ा निर्णय लिया है।

Credit: bcci-domestic

BCCI ने बाउंसर नियमों में बदलाव किया है।

Credit: bcci-domestic

अब गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर फेंक सकेंगे।

Credit: bcci-domestic

इस बदलाव से गेंदबाजों को काफी राहत मिलगी

Credit: bcci-domestic

वहीं इस नियम से बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ने वाली है।

Credit: bcci-domestic

BCCI का यह फैसला आगामी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में लागू होगा।

Credit: bcci-domestic

BCCI ने यह फैसला बल्ले और गेंद के बीच मुकाबले को बैलेंस करने के लिए किया है।

Credit: bcci-domestic

इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में इंपैक्ट प्लेयर नियम भी जारी रहेगा।

Credit: bcci-domestic

इस बार मैच के दौरान कभी भी इसे लिया जा सकेगा, पहले 14 ओवर से पहले यह निर्णय लेना होता था।

Credit: bcci-domestic

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्रिकेटर्स ने धोनी को किया विश, सहवाग की बधाई जबरदस्त

ऐसी और स्टोरीज देखें