Jan 17, 2025

BCCI ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए लागू किए ये कड़े नियम

Navin Chauhan

​घरेलू मैचों में अनिवार्य भागीदारी​

राष्ट्रीय टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलना जरूरी कर दिया गया है। कोच और सीफ सिलेक्टर की अनुमति से ही इस नीति में विशेष परिस्थितियों में खिलाड़ी के लिए बदलाव हो सकता है।

Credit: AP/BCCI

​परिवार यात्रा नीति​

खिलाड़ियों को टीम के साथ ही यात्रा करनी चाहिए, परिवार के साथ अलग यात्रा करने की अनुमति सीमित है। विदेश दौरे पर परिवार के सदस्य अधिकतम 14 दिन तक ही साथ रह सकते हैं।

Credit: AP/BCCI

​सामान की तय हुई सीमा​

खिलाड़ियों को अपने साथ सामान ले जाने की सीमा निर्धारित की गई है। विदेश दौरे पर अधिकतम 150 किलो और घरेलू सीरीज के दौरान 120 किलो का बैगेज खिलाड़ी लेकर चल सकते हैं। विदेशी दौरे पर खिलाड़ी अधिकतम दो किट बैग और तीन सूटकेस साथ रख सकता है।

Credit: AP/BCCI

​व्यक्तिगत स्टाफ साथ ले जाने पर लगा बैन​



टूर के दौरान व्यक्तिगत स्टाफ जैसे कि शेफ, हेयरस्टाइलिस्ट और सुरक्षा कर्मियों को साथ ले जाने की अनुमति अब नहीं होगी।

अभ्यास सत्र में भाग लेना अनिवार्य
सभी खिलाड़ियों को पूरे अभ्यास सत्र में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। अभ्यास के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को एक साथ जाना और वापस लौटना होगा।

टूर/सीरीज में निजी शूट पर लगा बैन
किसी सीरीज या टूर के दौरान खिलाड़ियों को व्यक्तिगत शूट या विज्ञापन शूट करने की अनुमति नहीं होगी।

बीसीसीआई के कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य
टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

अंत तक रहना होगा टीम के साथ
सीरीज या मैच समय से पहले समाप्त होने के बावजूद खिलाड़ियों को टीम के साथ रहना होगा। कोई भी खिलाड़ी जल्दी घर वापसी नहीं कर सकेगा।



Credit: AP/BCCI

You may also like

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रफ्तार के किंग ...
IPL के 17 साल में केवल दो भारतीय हीं कर ...

​अभ्यास सत्र में भाग लेना अनिवार्य​

सभी खिलाड़ियों को पूरे अभ्यास सत्र में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। अभ्यास के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों को एक साथ जाना और वापस लौटना होगा।

Credit: AP/BCCI

​टूर/सीरीज में निजी शूट पर लगा बैन​

किसी सीरीज या टूर के दौरान खिलाड़ियों को व्यक्तिगत शूट या विज्ञापन शूट करने की अनुमति नहीं होगी।

Credit: AP/BCCI

​बीसीसीआई के कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य​

टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

Credit: AP/BCCI

​अंत तक रहना होगा टीम के साथ​

सीरीज या मैच समय से पहले समाप्त होने के बावजूद खिलाड़ियों को टीम के साथ रहना होगा। कोई भी खिलाड़ी जल्दी घर वापसी नहीं कर सकेगा।

Credit: AP/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रफ्तार के किंग हैं ये खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें