Jan 17, 2024

​कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड के करीब पहुंचे बाबर

Siddharth Sharma

​न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान 3-0 से पीछे चल रही है।

Credit: ICC

​टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन पूर्व कप्तान बाबर फॉर्म में हैं।

Credit: ICC

​बाबर आजम ने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ दिया है।

Credit: ICC

इसी के साथ वे विराट कोहली के एक अनचाहे रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

Credit: ICC

दरअसल ये बाबर का 10वां अर्धशतक था जो कि टीम की हार में आया हो।

Credit: ICC

​इस मामले में टॉप पर विराट हैं जो कि हारे हुए मैचों में भी 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Credit: ICC

​अगर बाबर एक और अर्धशतक जड़ते हैं और टीम हारती है तो वे कोहली की बराबरी कर लेंगे।

Credit: ICC

​इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस हैं जिनके नाम ऐसे 8 अर्धशतक हैं।

Credit: ICC

लिस्ट में डेविड वॉर्नर भी हैं जो कि 8 बार हारे हुए मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Credit: ICC

​केन विलियमसन भी इस अनचाही लिस्ट में 8 अर्धशतक के साथ शामिल हैं।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं साक्षी धोनी, ये 10 तस्वीरें हैं गवाह