Jan 14, 2024

बाबर आजम ने अब तोड़ा विराट का T20I रिकॉर्ड

Navin Chauhan

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में है।

Credit: ICC/AP/PCB

बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के दूसरे मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।

Credit: ICC/AP/PCB

ऑक्लैंड में 57 रन की पारी खेलने वाले बाबर ने हैमिल्टन टी20 में 66(43) रन की पारी खेली।

Credit: ICC/AP/PCB

बाबर की ये दोनों अर्धशतकीय पारियां लक्ष्य का पीछा करते हुए आईं लेकिन जीत नहीं दिला पाईं।

Credit: ICC/AP/PCB

हैमिल्टन टी20 में अर्धशतक जड़कर बाबर ने विराट कोहली का एक टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Credit: ICC/AP/PCB

बाबर 100 अंतरराष्ट्रीय T20 पारी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले प्लेयर बन गए हैं।

Credit: ICC/AP/PCB

बाबर के नाम 106 टी20आई की 100 पारियों में 3 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं।

Credit: ICC/AP/PCB

विराट 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 पारियो में 34 बार 50 या उससे ज्यादा रन स्कोर कर सके थे।

Credit: ICC/AP/PCB

इस सूची में तीसरे पायदान पर 50 प्लस स्कोर के 25 के आंकड़े के साथ रोहित शर्मा हैं।

Credit: ICC/AP/PCB

चौथे स्थान पर 21 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं।

Credit: ICC/AP/PCB

साझा रूप से चौथे पायदान पर इंग्लैंड के जोस बटलर 21 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ हैं।

Credit: ICC/AP/PCB

Thanks For Reading!

Next: IPL का ये सितारा होगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह