Jan 14, 2024
बाबर आजम ने अब तोड़ा विराट का T20I रिकॉर्ड
Navin Chauhanन्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में है।
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज के दूसरे मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।
ऑक्लैंड में 57 रन की पारी खेलने वाले बाबर ने हैमिल्टन टी20 में 66(43) रन की पारी खेली।
बाबर की ये दोनों अर्धशतकीय पारियां लक्ष्य का पीछा करते हुए आईं लेकिन जीत नहीं दिला पाईं।
हैमिल्टन टी20 में अर्धशतक जड़कर बाबर ने विराट कोहली का एक टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बाबर 100 अंतरराष्ट्रीय T20 पारी में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले प्लेयर बन गए हैं।
बाबर के नाम 106 टी20आई की 100 पारियों में 3 शतक और 32 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं।
विराट 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 पारियो में 34 बार 50 या उससे ज्यादा रन स्कोर कर सके थे।
इस सूची में तीसरे पायदान पर 50 प्लस स्कोर के 25 के आंकड़े के साथ रोहित शर्मा हैं।
चौथे स्थान पर 21 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं।
साझा रूप से चौथे पायदान पर इंग्लैंड के जोस बटलर 21 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL का ये सितारा होगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह
Find out More