Sep 28, 2023

Asian Games 2023: अब तक गोल्ड जीतने वाले भारतीय, बेटियों का रहा है जलवा

समीर कुमार ठाकुर

10 मीटर एअर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड

​भारत ने बुधवार को 10 मीटर एअर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता। इस टीम में शिव नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह थे।​

Credit: IOA-and-SAI

शूटिंग में चौथा गोल्ड

यह भारत का एशियन गेम्स 2023 में चौथा गोल्ड मेडल है।

Credit: IOA-and-SAI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गोल्ड

पहली बार एशियन गेम्स में भाग रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड जीता।

Credit: IOA-and-SAI

50 मीटर राइफल स्पर्धा में गोल्ड

सिफत कौर सामरा ने 50 मीटर राइफल स्पर्धा में गोल्ड जीता।

Credit: IOA-and-SAI

वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदर्शन के साथ गोल्ड

सिफत ने 469.6 प्वाइंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर यह गोल्ड अपने नाम किया।

Credit: IOA-and-SAI

घुड़सवाली में पही बार गोल्ड

भारत ने 41 साल बाद पहली बार घुड़सवारी में गोल्ड जीता।

Credit: IOA-and-SAI

25 मीटर पिस्टल में गोल्ड

25 मीटर पिस्टल में भारत की मनु भाकर, इशा सिंह और रिदम सांगवान ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

Credit: IOA-and-SAI

गोल्ड के साथ भारतीय बेटियां

क्रिकेट में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य जेमिमा रॉड्रिक्स और तितास साधु।

Credit: IOA-and-SAI

10 मीटर एअर राइफल में गोल्ड

10 मीटर एअर राइफल में रुद्रांश पाटिल, दिव्यांश पवार और एश्वर्य प्रताप तोमर ने गोल्ड जीता।

Credit: IOA-and-SAI

शूटिंग में चौथा गोल्ड

ये हैं 10 मीटर एअर राइफल के रुद्रांश पाटिल।

Credit: IOA-and-SAI

Thanks For Reading!

Next: ODI में 2 साल में रोहित बन गए हिटमैन, देखें आंकड़े

Find out More