Sep 16, 2023
एशिया कप: फाइनल से पहले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर
Navin Chauhanश्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना ने एशिया कप फाइनल से पहले सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
IND vs SL Live Score Updatesपथिराना ने 5 मैच की 5 पारियों में 22.63 के औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
सुपर-4 राउंड के अंत तक एशिया कप में विकेटों की दौड़ में दूसरे पायदान पर दुनिथ वेललागे हैं
श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वेललागे ने 5 पारियों में 17.20 के औसत से 10 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी सुपर फोर राउंड तक विकेटों की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं।
अफरीदी ने एशिया कप 2023 में 5 मैच की 5 पारियों में 23.50 के औसत से 10 विकेट झटके।
भारत के कुलदीप यादव फाइनल से विकेटों की रेस में चौथे पायदान पर हैं।
कुलदीप ने टूर्नामेंट में खेले 4 मैच की 3 पारियों में 11.33 के औसत से 9 विकेट लिए हैं।
हारिस रउफ एशिया कप फाइनल से पहले विकेटों की दौड़ नें पांचवें नंबर पर हैं।
पाक पेसर ने 4 मैच की 4 पारियों में 13.33 के औसत से 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
Thanks For Reading!
Next: एशिया कप: फाइनल से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Find out More