Jul 2, 2023

लॉर्ड्स टेस्ट में बेन स्टोक्स ने तोड़े ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Navin Chauhan

खेली आतिशी शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी इनिंग में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंद में 155 रन की आतिशी पारी खेली।

Credit: AP

अकेले दम पर पहुंचाया 300 के पार

जीत के लिए इंग्लैंड को चौथी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला था। बेन स्टोक्स ने अपनी धमाकेदार पारी के बल पर इंग्लैंड को 302 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया था।

Credit: AP

रुक गई थी ऑस्ट्रेलिया की सांसें

बेन स्टोक्स को आतिशी बल्लेबाजी करता देख ऑस्ट्रेलियाई टीम की सांसें रुक गईं थी। ऐसा लग रहा था कि वो एक बार फिर साल 2019 में हेडिंग्ले टेस्ट की तरह जीत दिला देंगे।

Credit: AP

जड़ा करियर का 13वां शतक

बेन स्टोक्स ने मुश्किल वक्त में संकटमोचक बनकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़े।

Credit: AP

तोड़े कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्टोक्स ने अपनी आतिशी पारी के दौरान कई बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े और अपनी पारी को हार के बावजूद यादगार बना दिया।

Credit: AP

छठे नंबर पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी

बेन स्टोक्स नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए एडम गिलक्रिस्ट और डेनियल विटोरी को पछाड़कर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Credit: AP

तोड़ा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड

गिलक्रिस्ट ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 149 रन की और विटोरी ने साल 2009 में 140 रन की पारीश्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

Credit: AP

पांचवें पायदान से नीचे तीन शतक

बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में चौथी पारी में नंबर पांच या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Credit: AP

चौथी पारी में सबसे ज्यादा छक्के

चौथी टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में बेन स्टोक्स टिम साउदी के साथ साझा रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Credit: AP

की टिम साउदी की बराबरी

टिम साउदी ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 9 छक्के जड़े थे। स्टोक्स भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में 9 छक्के अपनी शतकीय पारी में जड़कर उनकी बराबरी पर आ गए हैं।

Credit: AP

एस्टल के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

चौथी टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 11 छक्के जड़े थे।

Credit: AP

चौथी पारी में 150+ स्कोर करने वाले पहले कप्तान

बेन स्टोक्स एशेज टेस्ट इतिहास में मैच की चौथी पारी में 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Credit: AP

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन

बेन स्टोक्स ने कैमरन ग्रीन के एक ओवर में 24 रन जड़े और लगातार तीन छक्के जड़कर अपना शतक पूरा किया। वो एक ओवर में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Credit: AP

चौथी पारी में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में तीसरी बार टेस्ट शतक जड़ा। इसके साथ ही वो सर डॉन ब्रैडमैन, यूनिस खान और हरबर्ट सुटक्लिफ की बराबरी पर आ गए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: मैच से पहले Team India ने वेस्टइंडीज में दिखाया अपना जलवा!