Dec 19, 2022
अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप खिताब जीता। अर्जेंटीना ने रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।
Credit: TN Sports Desk
अर्जेंटीना और फ्रांस का निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 की बराबरी पर था, जिसके बाद नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला। लियोनेल मेस्सी के विश्व कप जीतने का सपना आखिरकार साकार हुआ।
Credit: TN Sports Desk
अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता। इससे पहले 1978 और 1986 में उसने खिताब जीता था। लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना को तीसरी बार चैंपियन बनाने के सूत्रधार रहे।
Credit: TN Sports Desk
अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 खिताब जीतने पर प्राइज मनी में मोटी रकम मिली। अर्जेंटीना को 347 करोड़ रुपए मिले।
Credit: TN Sports Desk
गत चैंपियन फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रनर्स-अप रहा। ह्यूगो लॉरिस के नेतृत्व वाली फ्रांस को 248 करोड़ रुपए मिले।
Credit: TN Sports Desk
क्रोएशिया की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में तीसरे स्थान पर रही। तीसरे नंबर पर रहने वाली क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपए मिले।
Credit: TN Sports Desk
मोरक्को की टीम के लिए फीफा वर्ल्ड कप 2022 किसी सपने की तरह रहा। मोरक्को हालांकि चौथे स्थान पर रहा और 206 करोड़ रुपए मिले।
Credit: TN Sports Desk
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 17 मिलियन डॉलर आए।
Credit: TN Sports Desk
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीमों के खाते में 13 मिलियन डॉलर आए।
Credit: TN Sports Desk
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम के खाते में 9 मिलियन डॉलर पहुंचे।
Credit: TN Sports Desk
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कुल 3641 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो अलग-अलग टीमों को प्राइज मनी के तौर पर सौंपे गए। हर टीम के हिस्सा लेने की फीस, मैच जीत, गोल की फीस के अलावा विजेती, उप-विजेता, नॉकआउट मैच में पहुंचने वाली टीमों की राशि भी शामिल है।
Credit: TN Sports Desk
Thanks For Reading!
Find out More