Jan 24, 2024

​क्या IPL में बाहर बैठे खिलाड़ियों को भी मिलती है पूरी सैलरी?

Siddharth Sharma

​इंडियन प्रीमियर लीग में हर साल कई खिलाड़ी अगल-अलग टीमों के लिए खेलते हैं।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

इन सभी प्लेयर्स को ऑक्शन में जीतने में खरीदा जाता है उतने पैसे मिलने की उम्मीद होती है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​हालांकि कई बार खिलाड़ियों की सैलरी कट भी जाती है ऐसे में इसके नियम जान लेना जरूरी है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​कांट्रेक्ट के हिसाब से मिलती है सैलरी

आईपीएल में प्लेयर्स का कांट्रेक्ट कितने साल का होता है उस हिसाब से पैसे मिलते हैं। अगर ये एक साल का है तो एक सीजन के पैसे मिलेंगे।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​एक साल के बाद बदल सकती है सैलरी

हर ऑक्शन से पहले टीमें रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करती है इन प्लेयर्स का कांट्रेक्ट बढ़ाया जाता है। टीमें चाहे तो इसमें सैलरी बढ़ा भी सकती है।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​बिना मैच खेले भी मिलते हैं पैसे

अगर खिलाड़ी पूरे सीजन उपलब्ध है लेकिन उसे प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलती है फिर भी कांट्रेक्ट के हिसाब से उसे पैसे मिलेंगे।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​प्लेयर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो उसे उतने दिनों की सैलरी मिलेगी जब वह मौजूद था।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​चोटिल होने पर ऐसे मिलेगी सैलरी

खिलाड़ी अगर टूर्नामेंट से पहले चोटिल होता है तो नियमों के मुताबिक टीमें उसे सैलरी देने के लिए बाध्य नहीं हैं।​

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​प्लेयर टूर्नामेंट के बीच में घायल होता है तो फ्रेंचाइस उसे पूरे सीजन की सैलरी देगी।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

​कांट्रेक्ट खत्म होने से पहले प्लेयर फ्रेंचाइज छोड़ सकता है टीमें भी रिलीज कर सकती है।

Credit: IPL/BCCI/Twitter

Thanks For Reading!

Next: IPL में CSK के लिए हीरो बने ये खिलाड़ी, खेली सबसे बड़ी पारी