Oct 26, 2023

World Cup 2023: क्या चैंपियन इंग्लैंड विश्व कप से हुआ बाहर

शिवम अवस्थी

इंग्लैंड-श्रीलंका विश्व कप मैच, करो या मरो का मुकाबला

बेंगलुरू में श्रीलंका और मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। ये दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए करो या मरो का मुकाबला था।

Credit: AP

इंग्लैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और बेंगलुरू के पिच के इतिहास को देखने हुए बल्लेबाजी करने का फैसला ले लिया, लेकिन शायद ही उनको पता था कि ये पिच आज कुछ गजब करने वाली थी।

Credit: AP

शुरुआत तो अच्छी की थी

इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की और दोनों ओपनर्स ने 45 रनों की साझेदारी कर ली थी। लेकिन सातवें ओवर में पहला विकेट गिरा और इसके बाद शुरू हुआ श्रीलंकाई गेंदबाजों का कहर।

Credit: AP

85 रन पर 5 विकेट गिर गए

एक समय पर श्रीलंका ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 85 रन पर 5 विकेट गिरा दिए थे। इसमें वर्ल्ड चैंपियन टीम के एक से एक धुरंधर बल्लेबाज जिसमें कप्तान जोस बटलर और जो रूट तक के विकेट के शामिल रहे।

Credit: AP

बेन स्टोक्स ने काफी देर कोशिश की

दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स काफी देर तक टिके रहे और श्रीलंकाई गेंदबाज उनकी परीक्षा लेते रहे। वो एकमात्र बल्लेबाज थे जो लड़ते नजर आए लेकिन 73 गेंदों में 43 रन बनाकर वो भी आउट हो गए।

Credit: AP

देखते-देखते सिमट गई इंग्लैंड की टीम

कुछ ही समय की बात थी और इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर के अंदर 156 रन पर ही सिमट गई। बेंगलुरू जैसे मैदान पर ऐसी उम्मीद उनसे किसी ने नहीं की थी। जबकि उनके पास तमाम धाकड़ बल्लेबाज थे।

Credit: AP

लाहिरू कुमारा बने पारी के हीरो

श्रीलंका की तरफ से विश्व कप 2023 में पहला मैच खेल रहे अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और कसुन रजिथा ने 2-2 विकेट लिए, एक विकेट महीश थीक्षणा ने लिया लेकिन असल हीरो बने लाहिरू कुमारा जिन्होंने 3 विकेट लिए।

Credit: AP

श्रीलंका ने 8 विकेट से जीता बड़ा मैच

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सिर्फ 25.4 ओवर में 2 विकेट गंवाते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया बड़ी जीत दर्ज की। इसमें निसंका और सदीरा के अर्धशतक शामिल रहे। इसी के साथ श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा हैं। वे अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

Credit: AP

क्या इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई?

किसी भी टीम को विश्व कप के इस फॉर्मेट में सेमीफाइनल में जाने के लिए कम से कम 12 अंक चाहिए, यानी कम से कम 6 जीत। इंग्लैंड ने 5 मैचों में 1 जीत हासिल की है, उनके सिर्फ 2 अंक हैं। बाकी बचे 4 मैच जीत भी गए तब भी 10 अंक बनेंगे।

Credit: AP

कुछ उम्मीदें हैं अब भी बाकी हैं !

अगर कुछ उम्मीदों की बात करें तो उन्हें पहले तो अपने सभी 4 मैच बहुत अच्छे नेट रन रेट से जीतने होंगे और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। अगर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला हारे तब तो पूरी तरह से सभी उम्मीदें समाप्त।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली 10 टीमें