Nov 20, 2023

​हार के बाद रोते हुए विराट को अनुष्का ने लगाया गले, देखें तस्वीरें

Siddharth Sharma

​क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Credit: AP

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए।

Credit: AP

​इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Credit: AP

​इस करारी हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चेहरा उतर गया।

Credit: AP

​विराट कोहली काफी मायूस दिखे और उनकी आंखों से आंसू छलक रहे थे।

Credit: AP

​ऐसे में पत्नी अनुष्का ने उन्हें सहारा दिया और गले लगाया। इनकी फोटो वायरल है।

Credit: AP

​अनुष्का विराट के साथ हर बुरे वक्त में साथ खड़ी हुई हैं।

Credit: anushka-sharma-instagram

​कोहली भी कई बार अपने कमबैक का श्रेय अनुष्का को दे चुके हैं।

Credit: anushka-sharma-instagram

​वर्ल्ड कप की बात करें तो कोहली ने 765 रन बनाए।

Credit: AP

​इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: World Cup हारे फिर भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने ये खिलाड़ी, दो भारतीय शामिल