Oct 11, 2023
World Cup Cash Prize: हर मैच जीतने पर टीम को मिल रही इतनी भारी रकम
शिवम अवस्थी
Credit: Twitter
ENG vs AFG Live Score
अंत में जो टीम ट्रॉफी उठाएगी उसको बड़ी रकम मिलेगी लेकिन हर मैच जीतने की भी रकम है।
Credit: Twitter
हर मैच जीतने के लिए भी प्राइज मनी निर्धारित की गई है और विजेता टीमें मालामाल हो रही हैं।
Credit: Twitter
आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज का हर मैच जीतने पर विजेता टीम को 33 लाख रुपये मिल रहे हैं।
Credit: Twitter
जो टीमें जितने मुकाबले जीतेगी उसकी तिजोरी उतनी ही भरती जाएगी।
Credit: Twitter
इसके अलावा जो भी टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंची, उन सबको भी 8.4 लाख रुपये मिलेंगे।
Credit: Twitter
वहीं, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए भी अलग-अलग रकम निर्धारित है।
Credit: Twitter
पूरे विश्व कप में वितरण के लिए 84 करोड़ रुपये की ईनामी राशि रखी गई है।
Credit: Twitter
फिलहाल सभी कप्तान जो मैच जीत रहे हैं, वो हर जीत के साथ अपनी टीम को मालामाल कर रहे हैं।
Credit: ICC/Twitter
जो भी टीम विश्व कप चैंपियन बनेगी उसको 33 करोड़ और रनर-अप को 16.5 करोड़ मिलेंगे।
Credit: ICC/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: World Cup 2023: बदल दिया गया विश्व कप का बड़ा नियम
ऐसी और स्टोरीज देखें