Jan 9, 2024

सुपरमॉडल है क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड, खूबसूरती के आगे सब फेल

शिवम अवस्थी

ये हैं ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी सुपरमॉडल और सोशल मीडिया क्वीन सारा जारनच।

Credit: INSTAGRAM

सारा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड हैं।

Credit: INSTAGRAM

स्टोइनिस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी हैं।

Credit: INSTAGRAM

सारा जारनच ऑस्ट्रेलिया की हैं और फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं।

Credit: INSTAGRAM

सोशल मीडिया पर सारा काफी एक्टिव हैं और उनके अच्छी खास फैन फॉलोइंग भी है।

Credit: INSTAGRAM

सारा और क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Credit: INSTAGRAM

सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें मौजूद हैं जिसमें वो छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं।

Credit: INSTAGRAM

आपको बता दें कि सारा 2013 में मिस ऑस्ट्रेलिया टूरिज्म का खिताब भी जीत चुकी हैं।

Credit: INSTAGRAM

उनके खूबसूरत फोटोशूट ऑस्ट्रेलिया की कई पत्रिकाओं में छपते रहते हैं।

Credit: INSTAGRAM

सारा को क्रिकेट के मैदान पर मार्कस स्टोइनिस का समर्थन करते कम ही देखा गया है।

Credit: INSTAGRAM

Thanks For Reading!

Next: ये हैं IPL इतिहास के टॉप-10 टॉप स्कोरर, किंग कोहली टॉप पर