कंचे सिर्फ भारत में नहीं खेले जाते, जानिए कौन है वर्ल्ड चैंपियन

शिवम अवस्थी

Jul 19, 2023

कंचे का खेल

भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जिसने कंचे का खेल ना खेला हो, या फिर इसके बारे में ना सुना हो।

Credit: Facebook

इस खेल का इतिहास

कंचे का खेल का इतिहास हजारों साल पुराना बताया जाता है। इसके प्रमाण भारत में मोहनजो दारो की प्राचीन सभ्यता से भी मिले और प्राचीन मिस्र और रोम से भी मिले हैं। बेशक भारत में ये सिमटता रहा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप होती है।

Credit: Facebook

कंचे का विश्व कप

कंचों के खेल इंग्लैंड में 1588 से खेला जाता रहा है। इसकी विश्व चैंपियनशिप 1932 में वेस्ट ससेक्स में 1932 में शुरू हुई थी और आज भी परंपरा जारी है।

Credit: Facebook

कितनी टीमें लेती हैं हिस्सा?

इसे ब्रिटिश एंड वर्ल्ड मार्बल्स विश्व चैंपियनशिप कहा जाता है। हर बार कंचों की इस विश्व चैंपियनशिप में दुनिया भर से 20 टीमें हिस्सा लेती हैं।

Credit: Facebook

इन देशों का है दबदबा

इस चैंपियनशिप में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड सहित दुनिया के कई देशों की टीमों के अलावा ब्रिटेन की कई स्थानीय टीमें भी हिस्सा लेती हैं। यहां ज्यादातर इंग्लैंड और जर्मनी का दबदबा रहा है।

Credit: Facebook

महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर लेती हैं हिस्सा

इस चैंपियनशिप में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं और वो भी इस खेल की कला में किसी से पीछे नहीं रहती।

Credit: Facebook

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज

दशकों से चली आ रही इस चैंपियनशिप में कुछ खिलाड़ियों के कमाल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हैं।

Credit: Facebook

किसको क्या मिलता है?

चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को ट्रॉफी व प्राइज मनी के साथ-साथ पदक भी मिलते हैं। रनर-अप ट्रॉफी के साथ कुछ व्यक्तिगत वर्ग के अवॉर्ड भी होते हैं।

Credit: Facebook

कौन है मौजूदा चैंपियन?

पिछले दो सालों की विश्व चैंपियनशिप में इंग्लैंड की टीमें विजेता रही हैं जबकि जर्मनी की टीमें दूसरे नंबर पर रही हैं।

Credit: Facebook

खास दिन होता है आयोजन

इस चैंपियनशिप का आयोजन हर साल 'गुड फ्राइडे' के दिन होता है। त्योहार की वजह से छुट्टियां होती हैं और भारी संख्या में लोग यहां जुटते हैं। इस साल इसका आयोजन 7 अप्रैल को हुआ था।

Credit: Facebook

All you need to know about Marbles game and which country is current World Champion