Jan 3, 2024

आज खिलाड़ी कमा रहे हैं करोड़ों, जानिए क्या थी सचिन की IPL सैलरी

शिवम अवस्थी

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल में 2008 से 2013 तक मुंबई इंडियंस को सेवाएं दी थीं।

Credit: IPL/Facebook

इस दौरान वो कप्तान की भूमिका में रहे और टीम की तरफ से ओपनिंग करते दिखे।

Credit: IPL/Facebook

आज खिलाड़ी IPL से करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन क्या आपको सचिन की आईपीएल कमाई पता है।

Credit: IPL/Facebook

सचिन को 2008 की पहली IPL नीलामी में मुंबई ने 4 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा था।

Credit: IPL/Facebook

अगले तीन साल तक वो उसी रकम पर खेले, फिर 2011 में ये रकम 8 करोड़ 28 लाख हो गई।

Credit: IPL/Facebook

साल 2013 तक वो इसी रकम के साथ खेलते रहे और उसी साल संन्यास लिया।

Credit: IPL/Facebook

सचिन ने अपने पूरे आईपीएल करियर में तकरीबन 38 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की।

Credit: IPL/Facebook

आईपीएल करियर में मास्टर ब्लास्टर ने 78 मैचों में 119.82 की स्ट्राइक रेट से 2334 रन बनाए।

Credit: IPL/Facebook

उन्होंने IPL में 13 पचासे जड़े और करियर समाप्त होते-होते एक शतक भी जड़ा।

Credit: IPL/Facebook

आपको बता दें कि आज भी सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत का सबसे अमीर चेहरा हैं।

Credit: IPL/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पांच खिलाड़ी जिन्होंने कप्तान रहते हुए लिया संन्यास

ऐसी और स्टोरीज देखें