Aug 7, 2023
वनडे वर्ल्ड कप हो और उसमें भारत-पाकिस्तान मैच की चर्चा ना हो ये भला कैसे हो सकता है। कुछ ही महीने बाद जब भारतीय जमीन पर दोनों टीमें टकराएंगी दो दर्शकों का हुजूम मैदान में उमड़ने वाला है।
Credit: AP
सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी भारत-पाक विश्व कप मुकाबलों के दौरान ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है।
Credit: AP
वहीं, दोनों ही देशों में भारत-पाक विश्व कप मैच के दौरान सबकी नजरें टीवी से हटती नहीं है। आइए अब जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच अब तक खेले 7 वनडे विश्व कप मुकाबलों के नतीजे क्या रहे थे।
Credit: AP
दोनों टीमें विश्व कप में पहली बार 1992 में टकराई थीं। उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 217 रन का टारगेट दिया था। जवाब में पाकिस्तान 173 रन पर सिमट गया। भारत ने 43 रन से मैच जीता। सचिन (54) मैन ऑफ द मैच रहे।
Credit: AP
भारत-पाकिस्तान 1996 वर्ल्ड कप मुकाबले में बेंगलुरू के मैदान पर भारत ने 288 रनों का टारगेट दिया। जवाब में पाकिस्तान 248 रन पर सिमट गया। भारत 39 रन से जीता। नवजोत सिद्धू (93) मैन ऑफ द मैच रहे।
Credit: AP
दोनों टीमें इसके बाद 1999 विश्व कप मैच में भिड़ीं। इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले उस मैच में भारत ने 228 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पाक टीम 180 रन पर सिमट गई। भारत 47 रन से जीता। वेंकटेश प्रसाद (5 विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे।
Credit: AP
पाकिस्तान ने 2003 विश्व कप मैच में भारत को 273 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 45.5 ओवर में आसानी से 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। सचिन तेंदुलकर (98 रन) मैन ऑफ द मैच रहे जबकि वो चोटिल भी थे।
Credit: AP
भारत-पाकिस्तान के बीच भारतीय जमीन पर हुए 2011 वनडे वर्ल्ड कप में मोहाली ग्राउंड में मैच हुआ। भारत ने पाक को 261 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पाक टीम 231 रन पर ढेर हो गई। सचिन तेंदुलकर (85 रन) मैन ऑफ द मैच रहे।
Credit: AP
भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 वर्ल्ड कप में एडिलेड ओवल पर हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 301 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में पाक टीम 224 रन पर सिमट गई। विराट कोहली (107 रन) मैन ऑफ द मैच बने।
Credit: AP
बारिश से प्रभावित भारत-पाक 2019 विश्व कप मैच में भारत ने 337 रन का लक्ष्य दिया। ओवर कम हुए और पाक को 302 रन का टारगेट मिला और वे 212 रन पर सिमट गए। भारत 89 रन से जीता। रोहित शर्मा (140 रन) हीरो रहे। यानी आज तक भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में पाक एक बार भी नहीं जीता है।
Credit: AP
Thanks For Reading!