Jun 9, 2023

सब आते गए, जाते गए..लेकिन लंदन में चमका धोनी का हीरा

शिवम अवस्थी

भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल में रोहित सहित सभी स्टार बल्लेबाज ढेर होते दिखे।

Credit: AP

इस मैच में विराट कोहली भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Credit: AP

चेतेश्वर पुजारा से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, वो 14 रन ही बना सके। भारत का स्कोर था 152/6

Credit: AP

फिर पिच पर एंट्री हुई 18 महीने बाद टेस्ट में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे की।

Credit: AP

रहाणे ने शानदार बैंटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को छकाना शुरू किया।

Credit: AP

इस बीच उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ जोरदार साझेदारी भी बनाई।

Credit: AP

देखते-देखते भारत की पहली पारी में वो अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Credit: AP

रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया को आईना दिखाया और विपरीत स्थिति में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Credit: AP

रहाणे कह चुके हैं कि उन पर धोनी ने ही भरोसा जताया और उसके बाद कमाल हो गया।

Credit: Twitter

रहाणे ने आईपीएल के 14 मैचों में 326 रन बनाए, भरोसा जीता और खिताब भी।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किसी खूबसूरत मॉडल से कम नहीं पाक क्रिकेटरों की बीवियां

ऐसी और स्टोरीज देखें