Oct 16, 2023
इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के 5 हीरो
Navin Chauhanविश्व कप इतिहास में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 15 अक्टूबर को अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से मात देकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए मिले 285 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई
अफगान स्पिनर्स की फिरकी में फंसकर पूरी इंग्लिश टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान की यह वनडे विश्व कप इतिहास में महज दूसरी जीत है। पहली जीत 2015 में मिली थी।
मैन ऑफ द मैच चुने गए मुजीब ने टीम के लिए बल्ले से 28(16) रन का योगदान दिया।
इसके बाद मुजीब ने गेंदबाजी में 10 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
राशिद खान ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 23(22) बनने के साथ 3/37 विकेट चटकाए।
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और सबसे ज्यादा 80 रन बनाए।
युवा बल्लेबाज इकराम अलीखिल ने 58(66) रन की पारी खेलकर टीम को 284 रन तक पहुंचाया।
अनुभवी मोहम्मद नबी ने 16 रन देकर 2 विकेट(डेविड मलान और सैम कुरेन) के चटकाए।
नबी बल्ले से केवल 9 रन बना सके लेकिन गेंदबाजी में 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके।
Thanks For Reading!
Next: न धोनी, न कोहली...इस मामले में रोहित शर्मा हैं टॉप भारतीय बल्लेबाज
Find out More