Oct 16, 2023
अफगानी शेरों को इस इंडियन ने सिखाई दहाड़, ICC WC में बना दिया 'बड़ा सिपाहसलार'
अभिषेक गुप्ता
वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 15 अक्टूबर को हराया था।
Credit: AP
अफगानी टीम की इस जीत के साथ टूर्मामेंट में टीम के शेरों की दहाड़ भी सुनाई दी।
Credit: AP
वैसे, उन्हें इस कदर दहाड़ना अपने इंडिया के ही एक मशहूर पूर्व क्रिकेटर ने सिखाया है।
Credit: AP
वह भारत के पूर्व कप्तान भी रहे हैं। उनका नाम अजय जडेजा है, जो कि टीम के मेंटर हैं।
Credit: BCCL
इस बड़े उलटफेर वाली जीत के पीछे मेंटर जडेजा की अहम भूमिका भी मानी जा रही है।
Credit: AP
जडेजा अफगानी टीम के मेंटर की भूमिका टूर्नामेंट के चालू होने के पहले से निभा रहे हैं।
Credit: BCCL
हालांकि, इंग्लैंड टीम के पूर्व बैट्समैन जॉनथन ट्रॉट अफगानिस्तान की टीम के हेड कोच हैं।
Credit: BCCL
मगर मेंटर का रोल कोच से कहीं अधिक होता है। वह हर खिलाड़ी के साथ काम करता है।
Credit: BCCL
टीम का बॉलर हो या बैट्समैन...मेंटर को सबको मोटिवेट करते हुए रास्ता दिखाना होता है।
Credit: BCCL
मेंटर अपने खिलाड़ियों को तकनीकी चीजों के साथ मनोवैज्ञानिक पहलू भी समझाता है।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ICC CWC 2023: यह सिर्फ जीत या हार नहीं, समझें- बड़े उलटफेर क्या देते हैं संकेत
ऐसी और स्टोरीज देखें