Sep 17, 2023
कोलंबो में मियां मैजिक का धमाल, जानिए सिराज को किसने दिया ये नाम
Navin Chauhanमोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम का धागा खोल दिया।
सिराज ने एक ओवर में श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को चलता कर दिया।
वो वनडे में एक ओवर में चार विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
सिराज ने मैच में 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
सिराज ने 16 गेंद में 5 विकेट चटकाकर वनडे में सबसे तेज पंजा झटकने वाले गेंदबाज बन गए।
सिराज ने एशिया कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका के खिलाफ सिराज के कहर बरपाते ही हर जगह उनकी ही चर्चा होने लगी।
ऐसे में उनका क्रिकेट के गलियारों का निक नेम मियां मैजिक भी ट्रेंड करने लगा।
लोगों की रुचि इस तरफ भी हुई की उन्हें ये मैजिकल नाम किसने दिया।
सिराज को मियां मैजिक नाम दक्षिण अफ्रीका दिग्गज एबी डिविलियर्स ने दिया था।
आईपीएल में सिराज को शुरुआती दिनों में साथी खिलाड़ी मियां कहकर पुकारते थे।
लेकिन डिविलियर्स ने उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर मियां मैजिक नाम दिया।
सिराज को डिविलियर्स द्वारा दिया गया ये नाम बेहद पसंद है।
Thanks For Reading!
Next: श्रीलंका के लिए काल बने मिया भाई, बल्लेबाज आते गए और जाते गए
Find out More