Oct 23, 2023
किंग कोहली इन टीमों के खिलाफ हो चुके हैं नर्वस नाइंटीज के शिकार
Shekhar Jhaविराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप में तूफानी पारी जारी है।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से चूक गए। वे 95 रन पर आउट हो गए।
कोहली इससे पहले किन टीमों के खिलाफ नर्वस नाइंटीज के शिकार हो चुके हैं।
कोहली 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 91 रन पर आउट हो गए थे।
कोहली वेस्टइंडीज के 2011 में 94 रन पर और 2013 में 99 रन पर आउट हो चुके हैं।
कोहली 2013 में दचिण अफ्रीका के खिलाफ भी 96 रन पर आउट हो गए थे।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में 91 और 2017 में 92 रन पर आउट हो चुके हैं।
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में 97 रन पर आउट हो गए थे।
कोहली अगर कीवियों के खिलाफ शतक पूरा कर लेते तो सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेते।
Thanks For Reading!
Next: रोहित का कमाल! यह चीज करने वाले बने पहले कप्तान, ऐसे छुआ आसमान
Find out More