Jan 6, 2024

AUS vs PAK: पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, ये बने ऑस्ट्रेलिया के 5 हीरो

शिवम अवस्थी

1. मिचेल मार्श (ऑलराउंडर)

Credit: AP

मार्श ने पाक के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई। सर्वाधिक 344 रन बनाए।

Credit: AP

2. डेविड वॉर्नर (बल्लेबाज)

Credit: AP

करियर की आखिरी सीरीज खेलने वाले वॉर्नर ने 3 मैचों में 299 रन बनाए, 1 शतक, 1 पचासा लगाया।

Credit: AP

3. उस्मान ख्वाजा (बल्लेबाज)

Credit: AP

उस्मान ने 3 मैचों में पाक के खिलाफ 220 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।

Credit: AP

4. पैट कमिंस (गेंदबाज)

Credit: AP

कप्तान कमिंस ने सीरीज में सर्वाधिक 19 विकेट लिए, लगातार तीन पारियों में 5 विकेट भी लिए।

Credit: AP

5. नाथन ल्योन (स्पिनर)

Credit: AP

ल्योन सबसे सफल स्पिनर रहे जिन्होंने 3 मैचों में 3.33 के इकॉनमी रेट से 13 विकेट झटके।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Test से संन्यास ले चुके वॉर्नर का ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ना है लगभग नामूमकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें