Jan 29, 2024

​IPL 2024 में धोनी से भी ज्यादा कमाएंगे CSK के ये खिलाड़ी

Siddharth Sharma

​आईपीएल के सबसे सफल कप्तान धोनी एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में भाग लेने को तैयार हैं।

Credit: CSK/Twitter/ICC

​धोनी पूरी तरह फिट हैं और वे आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी करने वाले हैं।

Credit: CSK/Twitter/ICC

​धोनी लंबे समय से इस टीम के लिए खेल रहे हैं हालांकि उनकी सैलरी केवल 12 करोड़ रुपए ही हैं।

Credit: CSK/Twitter/ICC

​सीएसके के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल में धोनी से भी ज्यादा कमाने वाले हैं।

Credit: CSK/Twitter/ICC

​रवींद्र जडेजा

​जडेजा आईपीएल में सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।​

Credit: CSK/Twitter/ICC

जडेजा को आईपीएल 2024 में 16 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं।

Credit: CSK/Twitter/ICC

​दीपक चाहर

​दीपक चाहर तेज गेंदबाज हैं और सीएसके लिए एक बार फिर से खेलने के लिए तैयार हैं।​

Credit: CSK/Twitter/ICC

​चाहर को आईपीएल 2024 में 14 करोड़ रुपए सैलरी मिलने वाली है।

Credit: CSK/Twitter/ICC

​डेरिल मिचेल

​न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज को सीएसके ने ऑक्शन में खरीदा है।​

Credit: CSK/Twitter/ICC

​मिचेल को आईपीएल 2024 में 14 करोड़ रुपए सैलरी मिलने वाली है।

Credit: CSK/Twitter/ICC

Thanks For Reading!

Next: आईपीएल में रोहित नहीं, ये हैं चैम्पियन MI के सिक्सर किंग