Oct 14, 2023
ICC World Cup 2023 (2)
Navin Chauhanभारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में शतकों की बाढ़ सी आ गई है।
तकरीबन हर मैच में खिलाड़ी शतक जड़ रहे हैं और शुरुआती 11 मैच में ही कुल 12 शतक बन चुके हैं।
वनडे विश्व कप इतिहास के पहले संस्करण में खेले गए 15 मैच में कुल 6 शतक लगे थे।
वहीं 1979 में आयोजित दूसरे विश्व कप में शतकों की संख्या घटकर 14 मैच में दो हो गई थी।
साल 1983 में तीसरे संस्करण में खेले गए 27 मैचों में कुल 8 शतक सभी टीम के प्लेयर्स ने जड़े।
1987 में आयोजित विश्व कप में एक बार फिर शतकों की संख्या बढ़कर 11 (27 मैच) तक पहुंच गई।
1992 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप में 39 मैच में 8 शतक प्लेयर्स के बल्ले से निकले।
1996 में विश्व कप में शतकों का आंकड़ा 36 मैच में रिकॉर्ड 16 तक पहुंच गया।
1999 में सातवें विश्व कप में खेले गए 42 मैच में कुल 11 शतक खिलाड़ियों ने जड़े।
2003 में द. अफ्रीका में आयोजित विश्व कप में शतकों की संख्या 52 मैच में 21 तक जा पहुंची
चार साल बाद 2007 में वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में 51 मैच में कुल 20 शतक बने।
साल 2011 में एशिया में 49 मैचों में शतकों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड 24 तक जा पहुंचा।
साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में 48 मैच में कुल 38 शतक बने।
2019 में इंग्लैंड में विश्व कप में शतकों का आंकड़ा 45 मैच में 31 तक पहुंच सका।
Thanks For Reading!
Next: विश्व कप: भारत-पाक मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच विनर
Find out More