इसलिए शादी के बाद जरूर पहननी चाहिए बिछिया

Nov 28, 2022

By: लवीना शर्मा

सुहागिन स्त्रियों पहनती हैं बिछिया

हिन्दू धर्म में महिलाओं के लिए पैरों में बिछिया पहनने का रिवाज प्राचीन काल से ही चला आ रहा है। हमारे शास्त्रों की मानें तो सुहागिन स्त्रियों को बिछिया जरूर पहननी चाहिए।

Credit: Twitter

बिछिया पहनने का ज्योतिषीय महत्व

बिछिया वास्तव में विवाहित स्त्रियों के श्रृंगार का आखिरी आभूषण माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार पैरों में चांदी की बिछिया जीवन पर चन्द्रमा का प्रभाव बनाये रखने के लिए पहना जाता है।

Credit: Twitter

इसलिए पहनी जाती है बिछिया

ज्योतिष अनुसार चन्द्रमा विशेष रूप से मन को शांत करके शीतलता प्रदान करता है इसलिए पैरों में चांदी की बिछिया पहनने का विशेष महत्व है।

Credit: Twitter

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद बिछिया

बिछिया पैर के अंगूठे की बराबर वाली उंगली में पहनी जाती है। इस उंगली से शरीर की कई नसें जुड़ी होती है, इसलिए यहां पर चांदी की बिछिया पहनने से सेहत को लाभ मिलता है।

Credit: Twitter

गर्भवती होने में सहायक सिद्ध होती है बिछिया

बिछिया एक खास नस में प्रेशर डालती है। इतना ही नहीं गर्भाशय में खून के प्रभाव को भी बेहतर बनाती है, जिससे गर्भधारण करने की क्षमता बढ़ती है।

Credit: Twitter

एक्यूप्रेशर का काम करती है बिछिया

बिछिया पहनना एक तरह से एक्यूप्रेशर का भी काम करता है, जिससे पैरों के तलवे से लेकर नाभि तक की नसें सामान्य रूप से काम करती हैं।

Credit: Twitter

पीरियड्स में सहायक होती है बिछिया

शास्त्रों के अनुसार बिछिया पहनने से तलवे से लेकर नाभि तक की सभी नाड़ियां ठीक तरह से काम करती हैं। खासतौर से मछली के आकार की बिछिया पहनने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है इससे उंगली में बेहतर एक्यूप्रेशर होता है।

Credit: Twitter

Gold की न पहनें बिछिया

ज्योतिष के अनुसार कभी भी महिलाओं को सोने की बिछिया नहीं पहननी चाहिए। यदि महिलाएं पैर में सोने की बिछिया पहनती हैं तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे पति को धन की हानि होती है।

Credit: Twitter

अपनी बिछिया किसी दूसरे को न दें

कभी भी अपने पैर में पहनी हुई बिछिया किसी दूसरे को नहीं देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस गलती से पति को आर्थिक नुकसान होता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आपकी रूह कपां देंगी 2023 को लेकर नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां

ऐसी और स्टोरीज देखें