Nov 18, 2023

बाथरूम में खाली बाल्टी क्यों नहीं रखनी चाहिए?

Laveena Sharma

अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों से ये सुनने को मिलता है कि खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए।

Credit: canva

लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है ये शायद ही कोई जानता हो।

Credit: canva

शास्त्रों की मानें तो खाली बाल्टी नकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है।

Credit: canva

तो वहीं वास्तु अनुसार खाली बाल्टी रखने से तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है।

Credit: canva

कहते हैं यदि आप बाथरूम में खाली बाल्टी रखते हैं तो घर में हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है।

Credit: canva

बाथरूम में रखी गई खाली बाल्टी आपके जीवन में गरीबी का प्रतीक मानी जाती है।

Credit: canva

ऐसी बाल्टी रखने से आपके मन में सदैव नकारात्मक विचार आते हैं।

Credit: canva

इतना ही नहीं बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से घर में धन का प्रवाह रुक जाता है।

Credit: canva

वास्तु अनुसार जल को समृद्धि का प्रतीक माना गया है। इसलिए बाल्टी में जल भरकर रखना चाहिए।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: Gemstone: इस खास रत्न को धारण करने से पलट जाती है किस्मत, जानें फायदे

Find out More