Jul 7, 2024

काशी से गंगाजल घर क्यों नहीं लाना चाहिए?

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में काशी बनारस को मोक्ष का द्वार माना गया है।

Credit: Social

lucky mole

​​​गंगाजल​

​गंगाजल में स्नान करने से या गंगाजल ग्रहण करने से व्यक्ति को सारे पाप से मुक्ति मिल जाती है।​

Credit: Social

गंगाजल का प्रयोग कई तरह से किया जाता है। इसे घर की पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Social

​काशी से गंगाजल​

काशी से गंगाजल लाने के लिए इसलिए मना किया जाता है, क्योंकि काशी को सबसे बड़ा मोक्ष द्वार माना गया है।

Credit: Social

​काशी से गंगाजल​

अगर काशी से गंगाजल लाते हैं तो उसके साथ मृतक के अवशेष भी आ सकते हैं। जो उनके मोक्ष में बाधा बन सकते हैं।

Credit: Social

हरिद्वार का गंगाजल सबसे शुद्ध और पवित्र होता है। यहां से अपने घर पर गंगाजल ला सकते हैं।

Credit: Social

गंगा का स्पर्श करने से साधक को मोक्ष मिलता है और पापों से भी छुटकारा मिलता है।

Credit: Social

काशी के मणिकर्णिका घाट भारत के सबसे प्रसिद्ध दाह संस्कार स्थलों में से एक माना गया है।

Credit: Social

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा जी के दर्शन मात्र से जीवों को कष्टों से मुक्ति मिलती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस दिशा में बनवाएं शौचालय की सीट, जानें वास्तु नियम