Dec 28, 2022

'धनदायक' है सफेद पुखराज, कर देगा 'मालामाल', कौन पहनें?

लवीना शर्मा

सफेद पुखराज क्या है?

आपने पीला पुखराज तो सुना होगा लेकिन सफेद पुखराज के बारे में शायद ही कभी सुना होगा।

Credit: google

शुक्र का होता है ये रत्न

जिस तरह से पीला पुखराज बृहस्पति का माना जाता है उस तरह से सफेद का संबंध शुक्र से होता है।

Credit: google

देता है ढेरों लाभ

सफेद पुखराज न सिर्फ आपके शारीरिक कष्ट दूर करता है बल्कि आर्थिक स्थिति भी मजबूत करता है।

Credit: google

लाता है सुख-समृद्धि

इस रत्न को धारण करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी लाभकारी माना जाता है।

Credit: google

शुक्र को करता है मजबूत

इस रत्न को धारण करने से धन का कारक ग्रह शुक्र मजबूत होता है। जिससे पैसों की कभी कमी नहीं होती।

Credit: google

किन्हें करना चाहिए धारण?

ये रत्न मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु और मीन वाले धारण कर सकते हैं।

Credit: google

किन्हें नहीं पहनना चाहिए?

ये रत्न सिंह, मकर और कुंभ वालों को धारण नहीं करना चाहिए। इन्हें ये नुकसान पहुंचा सकता है।

Credit: google

कैसे करें धारण?

इस रत्न को सबसे पहले शुक्र ग्रह के बीज मंत्रों से अभिमंत्रित करें और इसे चांदी या प्लैटिनम में धारण करें।

Credit: google

कब करें धारण?

इस रत्न को शुक्रवार के दिन धारण करना चाहिए। इससे पहले इसे गंगाजल से पवित्र कर लें।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है 2023 की सबसे लकी राशि!

ऐसी और स्टोरीज देखें